Blogging कैसे शुरू करे | आसान स्टेप्स
आप एक सफल Blog बनाना चाहते है और Blogging शुरू करने की सोच रहे है परन्तु अभी तक Blog नही बनाया है क्योंकि आपको ब्लॉग बनाना नही आता है या फिर आपको डर लगता है कि आपसे Blog बनाते समय कोई गलती हो सकती है?
तो आप सही पेज पर आ चुके हैं क्योकि इस पेज पर मैंने Blogging से संबंधित लगभग सम्पूर्ण जानकारी क्रमानुसार दी है जिसको पढ़कर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने के साथ-साथ इसमें सफलता भी प्राप्त कर पाएंगे।
ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी समझने से पहले हम आपको HTIPS.IN के बारे में जानकारी देना चाहते है
मेरा नाम भूपेंद्र है और मैं अक्टूबर 2017 से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और बहुत मेहनत और धैर्य से साथ कार्य करने के पश्चात Blogging को अच्छे से समझ पाया हूँ।
यह ब्लॉग HTIPS.IN जिसपर आप Blogging की जानकारी पढ़ रहे है इसे सितंबर 2020 में 134,824 लोगो ने पढ़ा था और पाठको की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इस ब्लॉग पर सितंबर 2020 में 134,824 Visitors के आने से Adsense के द्वारा $448 कमाए थे।
दिसंबर में HTIPS ब्लॉग पर 276,684 Pageviews के साथ $733.50 की कमाई हुई थी।
HTIPS की सभी महीनो की कमाई की जानकारी HTIPS Income Report Page पर दी गयी है उसे पढ़कर आप ब्लॉग्गिंग से होने वाली कमाई को विस्तार में समझ सकते है।
अब चलिए आपको बताता हूँ कि आप भी इस तरह ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कैसे शुरु कर सकते है और हमारी तरह पैसे कमा सकते है।
इस पेज पर दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी क्योकि
- यहाँ Blogging से संबंधित समस्त जानकारी एक ही पेज पर दी गयी है।
- आसान तरीके से एक-एक बात को उदहारण द्वारा समझाया गया है।
- यदि कोई बात आपको समझ नहीं आती है तो हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।
- इस पेज पर कम पैसे और कम समय में सफलता के तरीके बताये गए है
- समस्त जानकारी सही है इसमें 1% झूठ को भी शामिल नहीं किया गया है।
Blogging क्या है?
किसी भी विषय पर आधारित ज्ञान या जानकारी को लिखकर इंटरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचना Blogging कहलाता है।
ब्लॉग्गिंग में आपको, Blog पर किसी भी विषय की जानकारी को विस्तृत रूप से लिखकर शेयर करना होता है जिसको दुनिया में कही भी इंटरनेट के माध्यम से आसानी से पढ़ा जा सके।
उदहारण : लिए इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने Blogging से सबंन्धित जानकारी विस्तार में लिखकर शेयर की है।
ब्लॉग्गिंग बहुत आसान कार्य है और कोई भी इंसान कंप्यूटर और इंटरनेट के ज्ञान के साथ शुरू करके सीखते हुए उसको उच्च शिखर पर ले जा सकते है।
Blogging कैसे शुरू करे?
Blogging में सफल होना थोड़ा मेहनत का कार्य है और इसमें बहुत धैर्य की जरूरत होती है क्योकि आपको अनेको नयी चीजों को सीखने की जरूरत होती है जिसमे समय लगता है।
तो Blogging शुरू करने से पहले यह बात याद रखे आपको नियमित रूप से प्रतिदिन नयी चीजों को सीखते हुए, धैर्य के साथ काम करना होगा।
Step#1. Blogging के लिए विषय का चुनाव करे
आपको Blogging शुरू करने के लिए किसी क्रन्तिकारी विषय की जरूरत नहीं है लेकिन Blog किसी एक विशेष विषय पर होना आवश्यक है।
विषय का चुनाव करते समय आपको ध्यान देना होता है की आपका विषय अच्छा है, कितना उपयोगी है और कितना अद्वितीय है।
आपके पास उस विषय के बारे में अच्छा अनुभव और अलग आवाज जो होनी चाहिए जो दुसरो लोगो को आपके Blog की तरफ आकर्षित करेगी।
जब भी Blogging के लिए विषय का चुनाव करे उस समय अपने आप से कम से कम दो प्रश्न जरूर पूछे।
1. क्या आपको इस विषय को सीखने में मजा आता है?
जिस विषय को आप पसंद नहीं करते उस विषय पर आपको Blogging शुरू नहीं करनी चाहिए क्योकि यदि आप उस विषय को पसंद नहीं करते तो वह आपके Articles में दिखेगा।
आप जो भी विषय Blogging के लिए चुनते है वह आपको पसंद होना चाहिए और आप उसके बारे में अधिक से अधिक जिज्ञासु होने चाहिए।
अन्यथा आपके दीमक में उस विषय के लिए नए विचार ख़त्म हो जायेगे। Blogging के लिए नए-नए विचारो का होना आवश्यक है जो आपके Blog Readers को पसंद आएगा।
यदि आपके पास फिरभी दीमक में कोई विषय नहीं आ रहा है तो आप परिवार, दोस्तों, या रिस्तेदारो से भी मदद ले सकते है।
Blogging का विषय कुछ भी हो सकता है जैसे – Gym Tips, Recipes, Tech Help, Career Advice, Online Education आदि।
2. क्या दूसरे लोगो को भी यह विषय पसंद है?
आपको पता होना चाहिए की आपके विषय को लगभग कितने लोग पसंद करते है या फिर कौन और कितने लोग Blog को पढ़ेंगे।
उदाहरण के लिए आपको लगता होगा की Gym Tips सिर्फ नवजवान व्यक्ति ही पढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है इसके अतिरिक्त लोग भी इस विषय को पढ़ते है।
इसके लिए आप थोड़ी सी Google Research भी कर सकते है जिसके लिए आपको Gym Tips को Google में खोजना है।
जिससे आप देख सकते है कि लगभग 39,60,00,000 लोग आपके जैसे सोचते है और Gym Tips पर Blogging कर रहे है।
यदि आप सोच रहे है कि आपका Blog विषय बहुत ही विचित्र है या फिर बहुत व्यापक है।
जैसे आप कंप्यूटर के ऊपर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप Computer Tricks जैसे सामान्य शब्दों का उपयोग न करके Computer Baba जैसे विशेष शब्दों का उपयोग कर सकते है।
Step#2. Blog का नाम का चुनाव करे
यह Step बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम Blog के नाम का चुनाव करने वाले है जिसे हम Domain Name भी बोलते है।
Domain Name आपका Brand होता है इसलिए याद रहे है कि कौनसा नाम लोगो को जल्दी याद होगा।
एक Domain Name का उपयोग सिर्फ एक Blog या Website के लिए किया जा सकता है इसलिए Domain name का चुनाव करने के बाद Godaddy, Bluehost, Namecheap, जैसे कंपनी की Website पर जाकर Domain name की उपलब्धता की जाँच सकते है।
जो Domain Name आपको पसंद है और उपलब्ध है आप उसको Blog के लिए खरीद सकते है।
नोट : Domain name का चुनाव करने में अधिक समय भी बर्बाद न करे क्योकि यह समय Blog Setup करके ब्लॉग्गिंग के दूसरे महत्वपूर्ण कार्य करने का है।
Domain name का चुनाव करते वक़्त सिर्फ तीन बातो का ध्यान रखे।
- याद करने में आसान हो
- अधिक लम्बा न हो
- Blogging के विषय से संबंधित हो
मैं आपको सलाह दूंगा की यदि हो सके तो .com extension का चुनाव करें क्योकि यह लोगो को याद रखना आसान होती है।
यदि आपके Domain के लिए .com विकल्प उपलब्ध न हो तो आप अन्य Domain Extension जैसे .Net .Co आदि भी खरीद सकते है।
Step#3. Blogging Platform का चुनाव करें
Blogging Platform से मेरा मतलब एक Software है जिसका उपयोग आप Blog को चलाने में करेंगे।
इसके लिए आपके पास अनेको विकल्प होते है जैसे WordPress, Joomla Wix, Weebly, Squarespace आदि।
लेकिन हम सिर्फ और सिर्फ WordPress.org का उपयोग Blogging के लिए करने वाले है क्योकि यह सबसे बेहतर Platform है।
अब आपके समय की बचत करते हुए आपको बताते है कि Blogging के लिए WordPress.org Platform सबसे अच्छा Platform क्यों है।
- यह नये लोगो के लिए भी आसन है।
- यब Blogging को Email लिखने जैसा आसान बनाता है।
- आपको अपना .com Domain उपयोग करने देता है।
- यह बिल्कुल मुफ्त है। (सिर्फ Hosting और Domain खरीदनी होती है)
- यह 5000+ Free Themes के देता है जो आपके Blog Design को बेहतरीन बनाती है।
- इसपर Blog बनाकर आप Blog से अनेक तरीको से पैसे भी कमा सकते है।
यह कुछ कारण है जिसकी वजह से WordPress.org Platform का उपयोग 90% Blogs को बनाने में किया जाता है। जिसमे 62% दुनिया की सबसे अच्छी Websites भी शामिल है।
Blogging Platform की अधिक जानकारी के लिए Blogging Platforms का चुनाव कैसे करें पोस्ट को पढ़े।
Note : अभी आपको WordPress.org पर Account नही बनाना है नीचे हम आपको WordPress install करके Blog Setup करना भी सिखाएंगे। लेकिन उससे पहले अभी कुछ चीजें समझना बहुत जरूरी है।
Question : क्या मैं Blogger या WordPress.Com जैसी sites पर एक Free Blog नही बना सकता हूँ?
Answer : जी हां आप Blogger और WordPress.com जैसी Sites पर Free Blog बना सकते है लेकिन मैं आपको Free Blog बनाने की सलाह नही दूंगा क्योकि इसमे बहुत समस्या है जो निम्नानुसार है।
- आपके Blog को लोग मुश्किल से खोज पाएंगे। क्योकि Blogger जैसी Websites पर Website का Address yoursite.blogshopt.com होता है आप Yoursite.com जैसे Address बनाने के लिए आपको Domain name खरीदना होगा।
- आप Content को पूरी तरह Control नही कर सकते है क्योंकि Blogger जैसी Sites आपके Blog को कभी भी Block कर सकती है। ऐसा अधिकतर होता है।
- Blog को अपने अनुसार पूरी तरह Design और Customize नही कर सकते है।
- Blogger जैसी Sites पर अधिक Customization के लिए बहुत पैसे खर्च करने होते है। लेकिन WordPress जैसे free platform पर आप।सभी काम मुफ्त में कर सकते है।
- Blogger जैसी sites पर आपकी कठिन मेहनत से कोई और पैसे कमाता है। लेकिन WordPress पर सब कुछ आपका होता है और Blog से सिर्फ आप पैसे कमाते है।
इसलिए WordPress.org Platform पर Blog बनाना चाहिए जहा आपके Blog से साथ आप Grow करेंगे।
इस पोस्ट में हम आपको Wordspress.org Platform पर Blog बनाने की जानकारी देंगे।




0 Comments